फर्जी ई-रवन्ना मामले में हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही

हरिद्वार: थाना श्यामपुर क्षेत्र में फर्जी ई-रवन्ना मामले में हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज होने के तुरंत बाद पुलिस टीम की कार्यवाही से आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर, प्रिंटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए हैं।
दिनांक 29 जून 2025 को प्रधान खान अधिकारी/खान निरीक्षक जनपद हरिद्वार मौ. काजिम रजा की लिखित तहरीर पर विपक्षी विनय कुमार व दो अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप के अनुसार इन व्यक्तियों ने ई-रवन्ना आईडी संख्या SC68011690 में कूटरचना/छेड़छाड़ कर फर्जी ई-रवन्ना तैयार किया था, जिससे राजस्व की क्षति हो रही थी।
फर्जी रवन्ना स्वीकार न होने पर शिकायतकर्ता के ऊपर रॉयल्टी पेनाल्टी की समस्या भी खड़ी हो गई थी। इस संबंध में थाना श्यामपुर में मुकदमा अपराध संख्या 62/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस-2023 के तहत पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों का विवरण निम्नलिखित है:
1. विनय पुत्र
2. संजय उर्फ संजू
3. नकुल पुत्र स्व. रामपाल
आरोपियों के कब्जे से निम्नलिखित सामान बरामद किया गया है:
– एक मोबाइल फोन ओप्पो A3s
– एक पावर केबल सीपीयू
– एक पावर केबल एलसीडी
– एक वी.जी.ए. केबल एलसीडी
– एक पावर केबल कैनन कंपनी प्रिंटर
– एक यू.एस.बी. केबल प्रिंटर कैनन कंपनी
– एक माउस प्रोडोट कंपनी
– एक कीबोर्ड प्रोडॉट कंपनी
– एक एलसीडी मॉनिटर एलजी कंपनी रंग काला
– एक सीपीयू लेनेवो कंपनी रंग काला
– एक प्रिंटर कैनन कंपनी रंग काला
– 02 रॉयल्टी/रवन्ना की असल व कूटरचित प्रतियां
तीनों आरोपियों को बरामद माल के साथ नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और यदि कोई अन्य व्यक्ति इस अपराध में शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
यह मामला फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से राजस्व चोरी के बढ़ते मामलों में से एक है, जिसके खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्यवाही कर रहा है।