उत्तर प्रदेश

हापुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा: गलत दिशा से आए कैंटर की टक्कर में पांच की मौत

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना हाफिजपुर क्षेत्र में पड़ाव के पास बुलंदशहर रोड पर रात साढ़े दस बजे हुई, जब गलत दिशा से आ रहे एक कैंटर ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया।

मृतकों में 36 वर्षीय राजमिस्त्री दानिश और उसकी दो बेटियां माहिरा (6 वर्ष) और समायरा (5 वर्ष) शामिल हैं। इसके अलावा दानिश के भाई सरताज का बेटा समर (8 वर्ष) और उसके दोस्त का बेटा माहिम (8 वर्ष) भी इस हादसे में मारे गए। सभी मृतक मोहल्ला रफीकनगर के निवासी थे।

घटना से पहले दानिश अपनी दो बेटियों और दो अन्य बच्चों को लेकर गुलावठी के गांव मिठ्ठेपुर गया था, जहां सभी ने स्विमिंगपूल में स्नान किया था। वापसी के दौरान जब वे एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी गलत दिशा से आ रहे कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसा करने वाले कैंटर के चालक ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने कैंटर को जब्त कर लिया है। सीओ अनीता सिंह ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की गंभीर समस्या को उजागर करती है। पांच लोगों की मौत से प्रभावित परिवारों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button