उत्तराखंडहादसा

पिथौरागढ़ में मैक्स खाई में गिरी, दो सगी बहनों समेत आठ की मौत

पिथौरागढ़:उत्तराखंड के पिथौरागढ़-थल मोटर मार्ग पर मुवानी के पास मंगलवार शाम बड़ा हादसा हो गया। सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी और बरसाती नाले में समा गई। इस भीषण दुर्घटना में आठ यात्रियों की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में दो सगी बहनों समेत तीन छात्राएं भी हैं। सभी मृतक और घायल बोकटा गांव के हैं और हादसे से पूरे गांव में कोहराम मचा है।

मुवानी कस्बे से यात्रियों को लेकर मैक्स मंगलवार शाम लगभग पांच बजे बोकटा गांव की ओर निकली थी। भंडारीगांव पुल के पास लगभग एक किलोमीटर आगे अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 150 फुट नीचे गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में वाहन के परखचे उड़ गए और शव बाहर छिटक गए। जीप के नदी में गिरते ही चीख पुकार मच गई और देर शाम का यह हादसा पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला गया।

पास से गुजरते लोगों के जरिए बोकटा के ग्रामीणों को जानकारी मिली तो वे दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने खाई में उतरकर रेस्क्यू शुरू किया और पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी गई। आठ घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। सभी को मुवानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन आठ वर्षीय सिमरन और 40 वर्षीय चालक नरेंद्र सिंह ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद सभी छह घायलों को गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया।

हादसे में मृत दीक्षा पत्नी पंकज बोरा पिथौरागढ़ के चंडाक की रहने वाली थीं, जो हरेला पर्व पर मायके गई थीं। अन्य सभी मृतक बोकटा गांव के हैं। इस दुखद हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। पहाड़ी क्षेत्रों में इस तरह के हादसे आम हैं और सड़क सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता का विषय है। स्थानीय लोगों ने बेहतर सड़क व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button