स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को बड़ी सौगातें, डीएम सविन बंसल ने मौके पर ही दिए कई निर्णय

देहरादून :जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों से संवाद करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की शुरुआत में डीएम ने 15 मिनट देरी से पहुंचने पर क्षमा याचना की और बताया कि वह बुजुर्ग याचकों से मिल रहे थे, जिनकी समस्याओं में समय लग गया।
बैठक में सबसे अहम घोषणा यह रही कि कल से ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को स्मार्ट सिटी की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा मिलेगी, जिसका आदेश मौके पर ही जारी कर दिया गया। रोडवेज में भी निशुल्क यात्रा के लिए पत्राचार का भरोसा दिलाया गया।
अन्य प्रमुख निर्णयों में शामिल हैं:
पुरानी जेल परिसर में स्थित सेनानी स्मारकों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हेतु स्वीकृति।
बांगखाला में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर गेट निर्माण के लिए एमडीडीए को निर्देश
10 उत्तराधिकारियों को एरियर का आज ही भुगतान करने के निर्देश।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को 100 वर्ग मीटर आवासीय भूखंड आवंटन हेतु मेयर से व्यक्तिगत अनुरोध।
पुरानी जजी परिसर में निर्माणाधीन सेनानी भवन विवाद का मौके पर समाधान।
चिकित्सालयों में बुजुर्ग सेनानी परिजनों हेतु अलग पंजीकरण काउंटर खोलने के निर्देश।
रोडवेज कंडक्टरों द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायतों पर जीएम व आरटीओ को प्रशिक्षण देने के आदेश।
नमक आंदोलन से जुड़े खाराखेत ऐतिहासिक स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु डीपीआर तैयार, शीघ्र कार्य आरंभ।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि सेनानियों की स्मृति स्थलों का संरक्षण सभी विभागों की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा।
बैठक में एमडीडीए, नगर निगम, कोषागार, स्वास्थ्य और शहरी विकास विभागों के अधिकारी तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।