देहरादून

मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे डीएम सविन बंसल

देहरादून :मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार ‘अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की समस्या का निवारण’ के संकल्प को साकार करने के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को मानसून के दौरान आपदा संभावित क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया।

आपदा अधिनियम की विशेष शक्तियों का प्रयोग

जिलाधिकारी ने विकासनगर से चकराता तक के मार्ग की स्थिति का जायजा लेते हुए जजरेट स्लोप स्टेबलाइजेशन कार्य में वन भूमि हस्तांतरण की समस्या को तुरंत हल किया। आपदा प्रबंधन अधिनियम की विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए डीएम ने मौके पर ही अनुमति जारी की और लोक निर्माण विभाग को तत्काल डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

जजरेट स्लाइड जोन में तत्काल कार्रवाई

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेट के खतरनाक स्लाइड जोन में करीब 180 मीटर के दायरे में निरंतर भूस्खलन से सड़क बाधित होने की समस्या का निराकरण किया गया। डीएम ने स्लोप प्रोटेक्शन वर्क शुरू करने के साथ ही पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कंटिजेंसी प्लान के तहत स्लाइड जोन के दोनों तरफ अतिरिक्त वाहनों की तैनाती के निर्देश भी दिए।

भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था

साहिया के पास सड़क के क्षतिग्रस्त पुस्ते और विद्युत लाइन के खंभों को बने खतरे को देखते हुए डीएम ने लोनिवि को तुरंत प्रोटेक्शन वर्क शुरू करने के निर्देश दिए। डामटा पानुआ मोटर मार्ग पर पाट-बमराड के पास हो रहे भूस्खलन से सड़क और आवासीय मकानों को बने खतरे के लिए जियोलॉजिकल सर्वे कराने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता के निरीक्षण के दौरान डीएम ने ओपीडी, प्रसूति कक्ष, आपातकालीन कक्ष, शल्य कक्ष और औषधि भंडार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभागीय इंजीनियर से लाइट रिपेयरिंग का प्रस्ताव जिला योजना में शामिल करने के निर्देश दिए गए।

जनता की समस्याओं का समाधान

स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनने के बाद डीएम ने जनहित के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। सीएचसी के लिए डाकरा में चयनित भूमि का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया और स्वास्थ्य विभाग को भूमि का जियोलॉजिकल सर्वे एवं मृदा परीक्षण कराने के निर्देश दिए।

10 लाख रुपये की आपदा राहत स्वीकृत

निरीक्षण के दौरान ध्वेरा, जड़वाला, हईया के सुधारीकरण के लिए 10 लाख रुपये की धनराशि आपदा राहत के रूप में मौके पर ही स्वीकृत की गई। यह राशि तत्काल आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिए उपयोग की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकासअधिकारी अभिनव शाह, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, चकराता प्रेम लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चौहान, अधीक्षण अभियंता लोनिवि ओमपाल सिंह, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button