Gujarat
अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

अहमदाबाद: अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।
क्राइम ब्रांच को एक ईमेल के जरिए यह धमकी दी गई, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि बम निरोधक दस्ते, अग्निशमन दल और स्थानीय पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया।
हालांकि, जांच के दौरान अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए ईमेल की जांच और उसके स्रोत का पता लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।