मोर्चा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ, मातृ शक्ति को मिली पहली सदस्यता

देहरादून: मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के वर्ष 2025 के सदस्यता अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भाई बॉबी पंवार ने किया।
इस अवसर पर उन्होंने एक बेटी को मिठाई खिलाकर महानगर देहरादून मोर्चा की पहली सदस्यता रसीद सौंपी। पंवार ने कहा कि राज्य निर्माण में उत्तराखंड की मातृ शक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
उन्होंने मातृ शक्ति को राज्य प्राप्ति की नींव बताते हुए कहा कि सामाजिक और राजनीतिक बदलाव बिना मातृ शक्ति के सहयोग के संभव नहीं है। बैठक को संबोधित करते हुए पंवार ने प्रदेशवासियों से मोर्चा को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
महानगर देहरादून अध्यक्ष रामकुमार शंखधर ने कहा कि बॉबी पंवार का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से उत्तराखंड की राजनीति में परिवर्तन लाना है। सैनिक प्रकोष्ठ के पूर्ण सिंह रावत ने सदस्यता अभियान को राज्य के लिए एक मजबूत मंच बताया।
इस अवसर पर राजेंद्र भट्ट, चित्रपाल साजवान, पूर्ण सिंह रावत, अनिल डोभाल, संजीव शर्मा, विनीत सकलानी, सुदेश कुमार और राजेंद्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।