
नई टिहरी/धनोल्टी
सुरकंडा देवी मंदिर की पहाडियों में रविवार शाम को उस वक्त टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय सहित कई श्रद्धालुओं की जान अटक गई, जब रोपवे की ट्रॉलियां हवा में ही फंस गई। ये लोग करीब 25 मिनट तक हवा में लटके रहे।
अभी थोड़ी देर पहले ट्राली शुरू होने के बाद विधायक किशोर सहित सभी श्रद्धालु सुरक्षित निकाल दिए गए हैं। ट्रॉली के फंसने का कारण तकनीकी गड़बड़ी बताया गया है।