देहरादून

देहरादून:”अंकिता की राखी” – न्याय की नई आवाज़ बनेगी उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की राज्यव्यापी मुहिम

देहरादून : अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के संघर्ष में उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने प्रदेशभर में एक नई भावनात्मक लेकिन सशक्त मुहिम “अंकिता की राखी” चलाने का संकल्प लिया है। देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार, उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान, महासचिव मोहित डिमरी तथा सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल कैलाश देवरानी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह केवल एक बेटी की बात नहीं, पूरे उत्तराखंड की अस्मिता और आत्मा का सवाल है।

देहरादून

इस अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा पूरे राज्य में गांव-गांव तक राखियाँ भेजेगा, जिनके साथ एक मार्मिक पत्र होगा जो अंकिता की ओर से न्याय व्यवस्था, सरकार और समाज के नाम गुहार के रूप में भेजा जाएगा। हालांकि कोटद्वार की अदालत ने तीनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सज़ा दी है, लेकिन उत्तराखंड की जनता आज भी यह सवाल कर रही है कि VIP कौन था, सबूतों से छेड़छाड़ किसने की और असली साज़िशकर्ता अब तक क्यों बाहर है। संगठन का मानना है कि न्याय केव सज़ा देने से पूरा नहीं होता, बल्कि सच्चाई के हर पर्दे को हटाना भी न्याय का हिस्सा है।

प्रेस वार्ता में बॉबी पंवार ने कहा कि उत्तराखंड की बेटियों की अस्मिता से खेलने वालों को सज़ा मिलनी ही चाहिए, लेकिन अगर न्याय अधूरा रह जाए तो समाज का विश्वास भी दरकता है। उन्होंने बताया कि इस बार राखी के धागे में एक बहन की पीड़ा, उसका प्रश्न और उसकी उम्मीदें बांधकर पूरे उत्तराखंड को भेजी जाएंगी और यह केवल एक प्रतीक नहीं, बल्कि एक नई क्रांति का बीज है। उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान ने जोर देकर कहा कि तीन अभियुक्तों को सज़ा मिली, लेकिन जिन पर VIP का साया था, वे आज भी कानून से ऊपर नज़र आते हैं और उन्होंने उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको अपनी बेटी पर गर्व है तो अंकिता की राखी को अपना समर्थन दें।

महासचिव मोहित डिमरी ने बताया कि उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा हर बेटी के सम्मान, हर जन के अधिकार और हर अन्याय के विरुद्ध आवाज़ बनकर खड़ा रहेगा। इस मुहिम की शुरुआत अगस्त माह में पूरे राज्य में की जाएगी, जिससे यह राखी केवल एक प्रतीक नहीं, एक चेतना बनकर लोगों के हाथों में पहुंचे। इस अवसर पर मोर्चा की पार्षद अंबिका चौहान ने बॉबी पंवार को राखी बांधकर अभियान की प्रतीकात्मक शुरुआत की। पत्रकार वार्ता में मोर्चा के तीन जिलों के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट, निरंजन चौहान, शीशपाल पोखरियाल, रामकुमार शंखधर, पूरण सिंह रावत, चित्रपाल साजवान, अनिल डोभाल और संजीव शर्मा भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!