Rakshabandhan:छात्राओं ने एसएसपी को बांधा रक्षा सूत्र, “पुलिस के कारण महसूस करती हैं सुरक्षित”

Rakshabandhan : देहरादून में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक अनूठी परंपरा देखने को मिली, जब डीएवी इंटर कॉलेज करणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी की छात्राओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह को रक्षा सूत्र बांधकर अपना आभार व्यक्त किया।
इस भावनात्मक कार्यक्रम में छात्राओं ने कहा कि देहरादून की पुलिस के कारण वे स्वयं को पूर्णतः सुरक्षित महसूस करती हैं और रात के समय भी निर्भीकता से बाहर निकल सकती हैं। छात्राओं का मानना है कि पुलिस की सक्रियता के कारण ही शहर में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण पाया गया है, जो अन्य शहरों की तुलना में देहरादून को विशेष बनाता है।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने द्रौपदी और भगवान कृष्ण की परंपरा का हवाला देते हुए कहा कि जिस प्रकार द्रौपदी ने कृष्ण को राखी बांधी थी और उन्होंने उनकी रक्षा की थी, उसी भावना से वे पुलिस को रक्षा सूत्र बांध रही हैं।
उन्होंने राज्य सरकार द्वारा महिला सुरक्षा के लिए किए गए उपायों की भी सराहना की और आशा व्यक्त की कि उत्तराखंड पुलिस देहरादून को नशामुक्त बनाने में भी सफल होगी।
इस अवसर पर प्रियंका पाल, अक्षरा गडियाला, मुस्कान, तानिया, जेनाम, इकरा, सुनैना, अंशिका सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. बबीता सहोतरा, कार्तिक राजू, भास्कर और सिद्धार्थ भी इस अवसर पर मौजूद रहे। यह कार्यक्रम पुलिस और समुदाय के बीच मजबूत रिश्ते का प्रतीक बना।