उत्तरकाशी

धराली आपदा में सीएम धामी की संवेदनशीलता, स्वास्थ्य टीमें बनीं जीवन रक्षक

सीएम धामी के निर्देशों पर धराली से गंगोत्री तक तैनात हैं स्वास्थ्य के सिपाही, हर गांव तक पहुंचीं चिकित्सा टीमें

धराली: उत्तरकाशी जिले में आई धराली आपदा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से राहत और चिकित्सा सेवाओं में जुटी हुई हैं। धराली से लेकर गंगोत्री और चिन्यालीसौड़ तक स्वास्थ्य कर्मी लगातार डटे हुए हैं।

विभाग की प्राथमिकता हर प्रभावित को समय पर विशेषज्ञ इलाज और आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना है। मातली में हेली सेवा से रेस्क्यू कर लाए गए 128 यात्रियों में से 25 को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि एक गंभीर मरीज को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया। चिन्यालीसौड़ हेलीपैड पर पहुंचे 76 यात्रियों की स्क्रीनिंग कर उन्हें सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना किया गया। वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 09 मरीजों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में जारी है।

धराली में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मेघना असवाल के नेतृत्व में जनरल सर्जन, अस्थिरोग विशेषज्ञ, निश्चेतक और मनोरोग विशेषज्ञ सहित अनुभवी चिकित्सकों की टीम तैनात है। गंगोत्री, गंगनानी, भटवाड़ी, मातली और चिन्यालीसौड़ में भी पर्याप्त संख्या में चिकित्साधिकारी, एम्बुलेंस, जीवनरक्षक दवाएं और मेडिकल किट्स उपलब्ध कराई गई हैं। हर्षिल में 9 डॉक्टर और 3 एम्बुलेंस, जबकि मातली में 5 चिकित्साधिकारी व 14 चिकित्सा कर्मी 8 एम्बुलेंस के साथ कार्यरत हैं। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. बिमलेश जोशी के अनुसार, सभी राहत केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी आपदा प्रभावित को त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सुविधा मिल सके। सीएम धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को युद्धस्तर पर सक्रिय रखते हुए गंगोत्री से चिन्यालीसौड़ तक हर क्षेत्र में चिकित्सा सुरक्षा कवच तैयार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button