Uttar Pradesh:देशभक्ति का अनूठा प्रदर्शन,युवक ने शरीर पर गुदवाए 559 शहीदों के नाम

Uttar Pradesh : हापुड़ मैं देश के शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान व्यक्त करने के लिए एक युवक ने अनूठा तरीका अपनाया है। अभिषेक गौतम नामक इस युवक ने अपनी देशभक्ति का जुनून दिखाते हुए अपने शरीर पर पूरे 559 शहीद जवानों के नाम गुदवाए हैं। यह संख्या उन वीर योद्धाओं की है जिन्होंने कारगिल युद्ध और पुलवामा हमले में देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
अभिषेक ने बताया कि रोजाना बॉर्डर पर शहीद हो रहे जवानों की शहादत उन्हें व्याकुल करती थी, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह शहीदों को हमेशा याद रखने के लिए उनके नाम अपने शरीर पर अंकित कराएंगे। उनकी पीठ पर केवल शहीदों के नाम ही नहीं, बल्कि 11 महापुरुषों की तस्वीरें भी गुदी हुई हैं, जिनमें शहीद भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई, चाणक्य और शिवाजी जैसे वीर योद्धा शामिल हैं।
अभिषेक गौतम के अनुसार उन्होंने अपनी कमर के बीचो-बीच इंडिया गेट का टैटू भी बनवाया है और शहीद स्मारक की तस्वीरें भी अंकित कराई हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका तरीका है देश के उन महान व्यक्तित्वों को श्रद्धांजलि देने का जिनकी कहानियां हम बचपन से किताबों में पढ़ते आए हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभिषेक ने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि हर व्यक्ति अपने तरीके से देश के शहीदों को याद रखे और उनका सम्मान करे।