
दिल्ली : दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल है। कालकाजी इलाके में एक दुखद घटना में पेड़ गिरने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई वाहन इस हादसे की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। लाजपत नगर, आर.के.पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमावर्ती इलाकों में विशेष रूप से तेज बारिश दर्ज की गई है।
शहर के विभिन्न हिस्सों में भारी जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। मंगलवार को भी दिल्ली में इसी तरह की स्थिति देखी गई थी, जब मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर जैसे प्रमुख स्थानों पर जलभराव हुआ था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आज भी तेज हवाओं के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। अधिकारियों ने नागरिकों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।