देहरादून: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस

देहरादून: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम,केदारनाथ धाम, प्रधान कार्यालय जोशीमठ, उखीमठ, देहरादून सहित सभी यात्री विश्राम गृहों, संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों और अधीनस्थ मंदिर कार्यालयों में झंडारोहण किया गया।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश की आजादी के लिए अमर सपूतों ने बलिदान दिया है और हमारा कर्तव्य है कि हम देश की उन्नति एवं विकास में भागीदार बनें। जोशीमठ स्थित प्रधान कार्यालय में बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने झंडारोहण किया और इस विशेष अवसर पर 15 वरिष्ठ महिला नागरिकों को सम्मानित किया, जिन्होंने आजादी से पहले का समय देखा है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग मातृ शक्ति के पास आजादी से पहले और बाद का लंबा अनुभव है तथा महिला शक्ति हमारी प्रेरणा का स्रोत है।
ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने झंडारोहण किया, जबकि बीकेटीसी केनाल रोड देहरादून कार्यालय में मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने झंडा फहराया। बदरीनाथ धाम में रावल अमरनाथ नंबूदरी और प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी ने संयुक्त रूप से झंडारोहण किया, जबकि केदारनाथ धाम में बीकेटीसी सदस्य डॉ. विनीत पोस्ती ने यह कार्य संपन्न किया।
समारोह में सभी स्थानों पर मंदिर समिति के अधिकारी-कर्मचारी, पुजारीगण, वेदपाठी, तीर्थ पुरोहित, एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मंदिर समिति के विद्यापीठ फार्मेसी, सभी संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों और विभिन्न यात्री विश्राम गृहों में भी झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रकार पूरे उत्तराखंड में मंदिर समिति की सभी शाखाओं में देशभक्ति की भावना के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।