नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन ने की पीएम मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद महाराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन आज नई दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री आवास में हुई इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई। राधाकृष्णन चार दशकों से अधिक समय से राजनीतिक, सामाजिक और संवैधानिक क्षेत्रों में सक्रिय रहे हैं और उनके पास व्यापक अनुभव है।
गौरतलब है कि कल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में आयोजित एनडीए की बैठक के बाद राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने की आधिकारिक घोषणा की थी। तमिलनाडु मूल के राधाकृष्णन पूर्व में लोकसभा सांसद रह चुके हैं और झारखंड के राज्यपाल के रूप में भी सेवा कर चुके हैं। जुलाई 2024 में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त हुए थे।
अभी तक विपक्षी दलों ने राधाकृष्णन के मुकाबले अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान 9 सितंबर को संपन्न कराया जाएगा, जिसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य मतदान करेंगे। राधाकृष्णन के पास व्यापक राजनीतिक अनुभव और संवैधानिक पदों पर काम करने का लंबा इतिहास है, जो उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए एक मजबूत उम्मीदवार बनाता है।