एमडीडीए का अवैध निर्माणों पर सख्त रुख, दो स्थानों पर निर्माण सील

देहरादून : मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए आज दो स्थानों पर कड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे इस अभियान के तहत भोगपुर और हरबजवाला में अवैध रूप से हो रहे निर्माण कार्यों को तत्काल सील कर दिया गया है।

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे कोई व्यक्ति कितना भी प्रभावशाली हो, यदि वह अवैध कब्जे, निर्माण या प्लॉटिंग में संलिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे अवैध निर्माणों से बचें और न ही किसी को इसके लिए प्रोत्साहित करें।

आज की कार्रवाई में थाना भोगपुर क्षेत्र में सानिका और विशाल द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण को सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता दीपक नौटियाल और सुपरवाइजर की उपस्थिति में सील किया गया। वहीं मेहुवाला हरबजवाला में आसन नदी के समीप केदार सिंह चौहान के अवैध निर्माण को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर सहायक अभियंता विजय सिंह रावत, अवर अभियंता जितेंद्र सिंह और सुपरवाइजर की टीम ने सील कर दिया।

एमडीडीए ने स्पष्ट संदेश दिया है कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत कहीं भी अवैध निर्माण की जानकारी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। राजधानी देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में अवैध कब्जों और निर्माणों पर एमडीडीए का यह सख्त रुख शहर के नियोजित विकास को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।