Uncategorized
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश प्रभारी से की भेंट

नई दिल्ली: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को नई दिल्ली में उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम से मुलाकात की।
यह भेंट शिष्टाचार के तहत आयोजित की गई, जिसमें दोनों नेताओं के बीच राज्य की विभिन्न संगठनात्मक समस्याओं और आगामी रणनीतियों पर गहन विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के दौरान प्रदेश के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत बनाने और पार्टी की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के तरीकों पर चर्चा की गई। मंत्री जोशी और प्रदेश प्रभारी गौतम ने राज्य में पार्टी के विस्तार और जनसंपर्क कार्यक्रमों की समीक्षा भी की।
इस महत्वपूर्ण भेंट से उत्तराखंड में पार्टी संगठन की मजबूती की दिशा में नई पहल शुरू होने की संभावना है।