उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत की गयी है गिरफ्तारी

उत्तराखण्ड यू :दीपम सेठ ने उत्तराखण्ड राज्य में गैंगस्टर व अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ
नवनीत सिंह भुल्लर को विशेष रूप से निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक,स्वप्न किशोर सिंह व पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ श्री आर0बी0 चमोला के निकट पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन कर उनकी गिरफ्तारी व धकपकड़ हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये। इसी क्रम में एसटीएफ की कुमायूँ युनिट द्वारा आज थाना रुद्रपुर पुलिस के साथ 01 वैपन तस्कर बिशारत अली पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम धनसारा थाना बाजपुर जनपद ऊधमसिंह नगर को रुद्रपुर थाना क्षेत्र से 02 अवैध पिस्टल व 02 मैगजीन .32 बोर के साथ गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए ईनामी की गिरफ्तारी के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ की गठित टीम द्वारा जनपद ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर से 01 अवैध हथियारों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 02 ऑटोमैटिक पिस्टल .32 बोर व 02 मैगजीन बरामद हुयी हैं। एसटीएफ की पूछताछ में पकड़ा गया तस्कर काफी समय से यूपी से हथियारों की सप्लाई कर रहा था और इससे पूर्व भी कई बार वैपन की सप्लाई कर चुका है वर्ष 2018 में थाना बाजपुर से हथियारों की फैक्ट्री के साथ पकड़ा जा चुका है।
इस प्रकार इस मामले में उत्तर प्रदेश कनेक्शन सामने आया है जिस पर हमारी टीम आगे काम कर रही है। गिरफ्तार अपराधी को जिला ऊधमसिंह नगर के थाना रुद्रपुर में दाखिल कर उसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया गया है।हेड कांस्टेबल रविंद्र बिष्ट और कांस्टेबल गुरवंत सिंह की विशेष भूमिका रही।
अभियुक्त का नामः-बिशारत अली पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम धनसारा थाना बाजपुर जिला ऊधमसिंह नगर उम्र- 30 वर्ष।
उत्तराखण्ड एसटीएफ टीमः-
1.निरीक्षक एम0पी0 सिंह
2.उपनिरीक्षक के0जी0मठपाल
3.हे0का0 जगपाल सिंह
4.हे0का0 रविंद्र बिष्ट
5.कानि0 गुरवंत सिंह
6.कानि0 मोहित वर्मा
*थाना रुद्रपुर टीमः-*
1. मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक
2. उ0नि0 होशियार सिंह
3. एएसआई सन्तोष उप्रेती