New Delhiउत्तराखंड

उत्तराखंड में हवाई सेवाओं का विस्तार जल्द, CM धामी ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भेंट कर उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार और विमानन क्षेत्र के विकास पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि हवाई संपर्क मजबूत होने से पर्यटन को नई गति मिलेगी और स्थानीय उत्पादों को भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने राज्य को विमानन क्षेत्र में मिले सहयोग के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से एयरपोर्ट्स पर ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की पहल की सराहना की।

चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि मानसून समाप्ति के बाद चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाएं पुनः शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ये सेवाएं बुजुर्गों, दिव्यांगों और असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी। सड़क मार्ग पर दबाव कम करने और यात्रा को सुरक्षित व सहज बनाने में हेली सेवा अहम भूमिका निभाएगी।

नए एयर कनेक्शन की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का 70% से अधिक क्षेत्र वनाच्छादित है, ऐसे में हवाई संपर्क केवल सुविधा ही नहीं बल्कि पर्यटन, नागरिक आवागमन और आपदा प्रबंधन के लिहाज से भी आवश्यक है। उन्होंने गौचर (चमोली) और चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी) हवाई पट्टियों को छोटे विमानों के संचालन हेतु विकसित कर दिल्ली, देहरादून और हिंडन से जोड़ने का अनुरोध किया।

जौलीग्रांट में नाइट फ्लाइट और पंतनगर एयरपोर्ट विस्तार

मुख्यमंत्री ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर रात्रिकालीन हवाई सेवा शुरू करने का भी अनुरोध किया, ताकि अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की और बताया कि राज्य सरकार ने अधिकांश आवश्यक कार्य पूरे कर लिए हैं। इस पर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को निर्देश देने का आग्रह किया।

दिल्ली-पिथौरागढ़ हवाई सेवा

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए नियमित हवाई सेवा जल्द शुरू करने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि यह सेवा पर्यटन के साथ-साथ सामरिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी लाभकारी होगी।

केंद्र का आश्वासन

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने सभी विषयों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button