उत्तराखंडहरिद्वार

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मां चंडी देवी मंदिर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

* नवरात्र पर्व से पहले व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश

हरिद्वार/देहरादून, 19 सितंबर: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने हरिद्वार के नील पर्वत स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चंडी देवी मंदिर के दर्शन कर मंदिर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

नवरात्र पर्व को देखते हुए उन्होंने दर्शन व्यवस्था, यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई, पेयजल, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, दर्शन पंक्ति में मेटिंग और अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

इससे पूर्व अध्यक्ष हरिद्वार स्थित राज्य अतिथि गृह डामकोठी पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। गंगा सभा, पर्वतीय समाज एवं हिंदू रक्षक दल पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। डामकोठी अतिथि गृह में अधिकारियों ने उन्हें मां चंडी देवी यात्रा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने भंडार कक्ष, कैश काउंटर, दर्शन पंक्ति, प्रसाद काउंटर, सीसीटीवी कक्ष और कार्यालय व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से बातचीत कर फीडबैक भी लिया।

पत्रकारों से बातचीत में अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड चारधाम प्रगति पथ पर है। बरसात की आपदा से उबरने के बाद यात्रा का दूसरा चरण सुचारू रूप से चल रहा है। अब तक 41 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं, जिनमें 28 लाख से अधिक ने बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं।

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय नैनीताल के निर्देशानुसार जून माह से बीकेटीसी मां चंडी देवी मंदिर व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षक है। जुलाई में बीकेटीसी के पर्यवेक्षण के दौरान मात्र दो सप्ताह में मंदिर की आय 42 लाख तक पहुंची। आय और यात्रियों की संख्या दोनों में वृद्धि दर्ज हुई है।

निरीक्षण के बाद अध्यक्ष पैदल मार्ग से हरिद्वार लौटे और रास्ते की स्थिति का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण भी किया।

इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एचआरडीसी सचिव मनीष कुमार, मंदिर ट्रस्ट महंत भवानी नंदन गिरी, गंगा सभा सचिव उज्ज्वल पंडित, पर्वतीय समाज अध्यक्ष कैप्टन मानसिंह रावत, सचिव दीपक नौटियाल, हिंदू रक्षक दल अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पीआरओ अजय, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ सहित कई गणमान्य एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!