
देहरादून: भारत-नेपाल सीमा पर उत्तराखंड के बनबसा क्षेत्र में अब एक एकीकृत जांच चौकी (Integrated Check Post – ICP) स्थापित की जाएगी। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए भूमि बंदरगाह प्राधिकरण (Land Port Authority of India – LPAI) को 34 हेक्टेयर वन भूमि हस्तांतरित करने की मंजूरी दे दी है।
यह एकीकृत चौकी भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने, सीमा पर सुरक्षा को सुदृढ़ करने और आवागमन को सुगम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
परियोजना के तहत चौकी परिसर में सीमा शुल्क, इमिग्रेशन, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। इससे सीमा पार व्यापारिक और नागरिक गतिविधियों की निगरानी और प्रक्रिया दोनों अधिक सुव्यवस्थित होंगी।
अधिकारियों के अनुसार, चौकी के संचालन के बाद बनबसा क्षेत्र में सीमा पार परिवहन और व्यापार में तेजी आएगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अवैध गतिविधियों, तस्करी और घुसपैठ की रोकथाम में भी यह चौकी अहम भूमिका निभाएगी।
इस परियोजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल व्यापारिक अवसरों को बढ़ाएगी, बल्कि सीमा सुरक्षा को भी और मजबूत बनाएगी।