
देहरादून: दीपावली की रात राजधानी देहरादून में अग्निकांड की कई घटनाओं ने प्रशासन की नींद उड़ा दी। सबसे बड़ी घटना कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत निरंजनपुर सब्जी मंडी में सामने आई, जहां एक दुकान में रॉकेट गिरने से भीषण आग लग गई। अचानक उठी लपटों से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात निरंजनपुर मंडी गेट संख्या-1 के पास स्थित एक दुकान की छत पर रखी अंडों की खाली क्रेट पर दीपावली का रॉकेट आकर गिर गया। कुछ ही पलों में क्रेट में आग लग गई, जो तेजी से फैलने लगी। आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही कोतवाली पटेलनगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि दुकान के सामान को नुकसान पहुंचा है।
कोतवाली पटेलनगर प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग के सहयोग से आग बुझाने का कार्य किया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
वहीं नगर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि दीपावली की रात देहरादून शहर में कुल 12 स्थानों पर आग लगने की घटनाएं दर्ज की गईं। सभी स्थानों पर फायर ब्रिगेड की टीमों ने तत्परता से पहुंचकर आग पर काबू पाया।
स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन से अपील की है कि त्योहारों के दौरान रॉकेट व पटाखों की बिक्री और उपयोग पर सख्त निगरानी रखी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।