उत्तराखंडदेहरादून

फायरिंग की घटना में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

देहरादून, 21 अक्टूबर: दून चिकित्सालय के सामने हुई फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस प्रकरण में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की।

घटना का विवरण:
दिनांक 19 अक्टूबर 2025 को प्रातः लगभग 03:30 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि दून अस्पताल के सामने फायरिंग की घटना हुई है। सूचना पर तत्काल कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर दीशांत राणा पुत्र नौनिहाल सिंह राणा निवासी पुरोला, उत्तरकाशी को गोली लगने से घायल अवस्था में पाया गया, जिन्हें उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल के साथी आयुष्मान कौशिक निवासी रायपुर, देहरादून ने बताया कि उनका विवाद कव्यांश धामा, रोहन आर्य और विशाल तोमर से कैनाल रोड स्थित कैंटीन पर हुआ था। इसी रंजिश के चलते कव्यांश धामा के पक्ष से दो अज्ञात व्यक्तियों ने अस्पताल के बाहर पहुंचकर दीशांत राणा को गोली मार दी और फरार हो गए।

इस संबंध में घायल के भाई शिवम सिंह राणा की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 371/2025, धारा 109/352 भा.दं.सं. (BNS) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की कार्रवाई:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा इस घटना का तत्काल खुलासा करने और सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। पुलिस टीमों ने CCTV फुटेज, मौके का निरीक्षण, मौखिक साक्ष्य और गुप्त सूचना तंत्र के आधार पर लगातार दबिश दी।

लगातार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो अभियुक्तों —
रोहन आर्य पुत्र जगदीश प्रसाद, निवासी एकता विहार, लेन नंबर 15, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, देहरादून (34 वर्ष)
विशाल तोमर पुत्र धर्मेंद्र तोमर, निवासी गुजराड़ा मानसिंह, थाना राजपुर, देहरादून (26 वर्ष)
— को गिरफ्तार किया। जांच में दोनों की फायरिंग की साजिश और घटना में प्रत्यक्ष भूमिका पाई गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से दोनों को जिला कारागार सुधोवाला भेजा गया है।

अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी:
फायरिंग की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार विशेष टीमें जनपद देहरादून सहित अन्य जनपदों में लगातार दबिश दे रही हैं।

देहरादून पुलिस ने कहा है कि ऐसी घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button