
देहरादून: सार्वजनिक स्थानों और सड़कों के किनारे शराब पीने वालों पर शिकंजा कसते हुए दून पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। अभियान के तहत पुलिस ने 37 शराबियों को हिरासत में लिया और ₹14,750 का जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर चलाई गई विशेष मुहिम का हिस्सा है।
‘पुलिस की बस सेवा’ लेकर पहुँचे थाने तक
देहरादून पुलिस की टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और पिलाने वालों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। थाना सेलाकुई और नेहरू कॉलोनी पुलिस ने क्षेत्र में गश्त करते हुए सड़कों के किनारे, खुले स्थानों और वाहनों में शराब सेवन कर रहे लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने सभी को थाने लाकर पूछताछ की और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस अधिनियम के तहत चालान करते हुए कुल ₹14,750 का जुर्माना वसूला गया।
पुलिस की सख्त हिदायत
पुलिस ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना, हुड़दंग करना या शराब पीकर वाहन चलाना कानूनन अपराध है। ऐसे मामलों में भविष्य में भी सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और नशे में वाहन चलाने वालों पर निगरानी बढ़ाई जाए और आवश्यकतानुसार तुरंत कार्रवाई की जाए।