
देहरादून, 4 नवंबर 2025: देहरादून शहर में मंगलवार दोपहर बांके बिहारी फिलिंग स्टेशन के पास एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क किनारे जेसीबी मशीन से की जा रही खुदाई के दौरान भूमिगत पीएनजी (प्राकृतिक गैस) पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे क्षेत्र में अचानक गैस का तेज रिसाव शुरू हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक व्यक्ति फिलिंग स्टेशन के पास सड़क किनारे जेसीबी से खुदाई कर रहा था। इसी दौरान मशीन का पंजा भूमिगत पाइपलाइन से टकरा गया, जिससे 63 मिलीमीटर व्यास की गैस पाइपलाइन फट गई। पाइप फटने के तुरंत बाद गैस के तेज बहाव की आवाज सुनाई देने लगी और आसपास गैस की गंध फैल गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना गैस कंपनी और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गैस कंपनी की आपातकालीन टीम, पुलिस और दमकल विभाग मौके पर पहुंच गए। सुरक्षा कारणों से आसपास के इलाके को तुरंत खाली कराया गया और वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। टीम ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए गैस आपूर्ति लाइन को अस्थायी रूप से बंद किया।
दमकल कर्मियों ने आसपास के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की चिंगारी या आग लगने की आशंका को देखते हुए सतर्कता बरती। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रिसाव पर नियंत्रण पाया गया।
गैस कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने का कारण बिना अनुमति खुदाई करना था। उन्होंने स्पष्ट किया कि जहां-जहां गैस पाइपलाइन बिछी हुई है, वहां किसी भी तरह की खुदाई या निर्माण कार्य शुरू करने से पहले कंपनी से अनुमति लेना अनिवार्य है।
फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और मरम्मत कार्य जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा नियमों का पालन करें।