उत्तराखंडसामाजिक

महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया रैली को रवाना

 

देहरादून।

सोमवार को सुधार समिति संगठन द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरभजवाला में आयोजित नशे के विरुद्ध चिंतन बैठक व जनजागरण रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि  कुसुम कण्डवाल  (अध्यक्ष- उत्तराखण्ड राज्य महिलाआयोग) विशिष्ट अतिथि चौकी इंचार्ज ISBT SI लोकेन्द्र बहुगुणा जी, समिति के अध्यक्ष, विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कण्डवाल जी ने बच्चों को व उनके माता पिताओं को नशे के विरुद्ध जानकारी देते हुए कहा कि नशे की आदत हम को ही नही बल्कि हमारे चरित्र और व्यक्तित्व को भी दूषित करती है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आप आने वाले भविष्य की नीवं है आप सब अगर अपने परिवार से अच्छे संस्कार ग्रहण करते है तो आप, आपका परिवार आपका समाज स्वयं अच्छा हो जाएगा । आयोग की अध्यक्षा ने वहां उपस्थित माता पिता से कहा कि वह अपने बच्चों की प्रत्येक दिन मोनिटरिंग भी करे कि बच्चे का फ़्रेंड सर्कल कैसा है उसकी क्या दिनचर्या है और वह बाहर के लोगो के साथ कितना घुला मिला है कही वो गलत लोग तो नही है या गलत संगति तो नही है। वहीं चौकी इंचार्ज ने भी वहां नशे से होने वाले नुकसानों को बताया और बच्चों के साथ साथ उनके परिवारजनों को भी नशे से दूर रहने व नशा बेचने वाले व नशा करने वालो के ख़िलाफ़ उनको सूचना देने के लिए प्रेरित किया। चिंतन बैठक के पश्चात हरभजवाला में नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली को महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कण्डवाल, चौकी इंचार्ज सहित संस्था के अधिकारियों ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यालय के बच्चों व वहां उपस्थित नारीशक्ति ने जागरूकता रैली निकाली और समाज व आस पास के लोगो को नशे के विरुद्ध जागरूक किया।
नशे के विरुद्ध चिंतन बैठक जागरूकता रैली कार्यक्रम में प्रकाश गैरोला, नागेंद्र सिंह कुंवर, सुबोध मनोड़ी, सतीश, राकेश किमोठी, राजेंद्र बिष्ट, अनिल उनियाल, अमित पाल सहित विद्यालय परिवार के अध्यापकगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button