पौड़ी गढ़वाल: पीएचसी पाटीसैण अस्पताल में जमीन पर लेटा रहा घायल, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर उठे गंभीर सवाल

पौड़ी गढ़वाल। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के सरकारी दावों के बीच जमीनी हकीकत एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। ताजा मामला एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण से सामने आया है, जहां उपचार के लिए लाए गए एक घायल मरीज को बेड न मिलने पर जमीन पर लिटा दिया गया।
गुरुवार को घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पीएचसी पाटीसैण लाया गया था, लेकिन आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने उसे न तो समय पर उपचार उपलब्ध कराया और न ही बुनियादी सुविधाएं दीं। मरीज को जमीन पर लिटाए जाने का वीडियो वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों में रोष, स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप
घटना सामने आने के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्रों में पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाओं की भारी कमी है, ऐसे में मरीजों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। लोगों का आरोप है कि इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की पोल खोल दी है। ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष जांच कर जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सीएमओ पौड़ी का बयान
पूरे मामले पर डॉ. शिव मोहन शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल ने बताया कि प्रकरण उनके संज्ञान में आया है और इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीएचसी पाटीसैण में 108 एंबुलेंस की सहायता से एक मरीज को लाया गया था, जो शराब के नशे में था। एंबुलेंस कर्मियों द्वारा मरीज को बेड पर रखने के बजाय जमीन पर छोड़ दिया गया।
सीएमओ ने यह भी बताया कि पीएचसी पाटीसैण में वर्तमान में वार्ड बॉय की तैनाती नहीं है और उस समय केवल महिला कर्मचारी मौजूद थीं, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई।