उत्तराखंडदेहरादून

Dehradun SSP को एक्ट्रेस उर्मिला के नाम से भेजा गया पत्र, जान का खतरा होने का आरोप

देहरादून: उत्तराखंड में चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस को लेकर एक बार फिर सनसनीखेज दावा सामने आया है। एक्ट्रेस उर्मिला के नाम से देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

पत्र में दावा किया गया है कि ऑडियो क्लिप के माध्यम से अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े अहम खुलासे किए गए थे। इन ऑडियो में BJP नेता दुष्यंत कुमार गौतम समेत अन्य VIP व्यक्तियों के नाम सामने आने की बात कही गई है। पत्र के अनुसार, इन खुलासों के बाद से संबंधित व्यक्ति की जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया है।

पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि पुलिस द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है, जिससे मानसिक और शारीरिक सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पत्र लिखने वाले ने आशंका जताई है कि यदि उसके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए उत्तराखंड पुलिस, BJP नेता दुष्यंत कुमार गौतम, सुरेश राठौर और अजय कुमार जिम्मेदार होंगे।

इस पत्र के सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति और पुलिस प्रशासन में हलचल तेज हो गई है। हालांकि, इस पूरे मामले पर अभी तक पुलिस प्रशासन या संबंधित नेताओं की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए अब यह देखना अहम होगा कि पुलिस इस पत्र की सत्यता की जांच कैसे करती है और संबंधित आरोपों पर क्या कार्रवाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!