
देहरादून (28 जनवरी 2026): उत्तराखंड के पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर सामने आया है। रक्षा मंत्रालय का पुनर्वास महानिदेशालय (DGR) पूर्व सैनिकों को ‘सेकंड करियर’ शुरू करने में मदद करने के लिए देहरादून में एक विशाल रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है।
![]()
कब और कहाँ होगा आयोजन?
-
तारीख: 13 फरवरी, 2026
-
समय: सुबह 7:00 बजे से
-
स्थान: जसवंत सिंह ग्राउंड, गढ़ी कैंट, देहरादून।
किन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी? इस मेले का मुख्य उद्देश्य पूर्व सैनिकों की अनुशासनबद्ध कार्यशैली और नेतृत्व क्षमता का लाभ कॉर्पोरेट जगत को दिलाना है। मेले में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के पूर्व सैनिकों को निम्नलिखित सेक्टर्स में मौके मिलेंगे:
-
सुरक्षा (Security)
-
सूचना प्रौद्योगिकी (IT)
-
प्रशासन (Administration)
-
लॉजिस्टिक्स (Logistics)
-
स्वास्थ्य सेवाएं (Healthcare)
-
मैनेजमेंट और इंजीनियरिंग
कैसे करें रजिस्ट्रेशन? इच्छुक पूर्व सैनिक और नियोक्ता (कंपनियां) ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है।
-
वेबसाइट:
www.esmhire.com -
वैकल्पिक लिंक:
www.dgrindia.gov.in(Job Fair सेक्शन में जाएं)
मौके पर ही होगा इंटरव्यू और सिलेक्शन रोजगार मेले में रजिस्ट्रेशन करने वाली कंपनियों को पूर्व सैनिकों के बायोडाटा मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि पूर्व चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू और सिलेक्शन भी रोजगार मेले के दौरान ही किया जाएगा।
देशभर में हो रहे ऐसे मेले वित्तीय वर्ष 2025–26 में DGR ने देशभर में 18 रोजगार मेले आयोजित करने का प्लान बनाया था। अब तक दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ और जम्मू समेत 13 शहरों में सफल आयोजन हो चुका है। अब बारी देहरादून की है।