शिकारी दल तीन दिनों से आदमखोर की तलाश में
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के मयकोट गांव में आदमखोर गुलदार ने तीन दिन पूर्व अरनव चंद (13) को अपना निवाला बनाया था, जिसके बाद शासन प्रशासन की ओर से गुलदार को शूट करने की अनुमति दी गई, वन विभाग की ओर से मयकोट में शिकारी दल तैनात किया गया था। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी गुलदार शिकारी दल के हाथ नहीं आ पाया है। गुलदार की दहशत के कारण क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल बना है। वन विभाग द्वारा गुलदार को मारने के लिए शूटर गंभीर सिंह भंडारी और जॉय हुकिल को गांव में तैनात किया गया है। रेंज प्रदीप चौहान ने बताया कि शूटर और वन वन विभाग की टीम मयकोट और आसपास के क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन गुलदार कहीं नजर नहीं आ रहा है। बताया दो शूटरों के साथ घटना वाली जगह पर गुलदार को पकड़ने के लिये पिंजरा भी लगाया है, लेकिन टीम को एक बार भी गुलदार नजर नहीं आया है। रेंजर ने बताया की ग्रामीणों में गुलदार की दहशत को कम करने के लिए वन विभाग की ओर से मयकोट में गस्ती दल भी तैनात किया गया