उत्तराखंड

Update: अब इन 4 डॉक्‍यूमेंट के बिना नहीं निकलेगा पेंशन का पैसा, जानें नए नियम

Update: Now pension money will not come out without these 4 documents, know the new rules

NPS Update : अब इन 4 डॉक्‍यूमेंट के बिना नहीं निकलेगा पैसा, ऑनलाइन करने होंगे अपलोड, जान लीजिए तरीकापेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) से पैसा निकालने के लिए नए नियम बनाए हैं. ये नियम 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगे.अब एनपीएस से पैसा निकालने (NPS Withdrawal) के लिए कुछ दस्तावेजों को देना अनिवार्य होगा।

शिक्षकों की मांग को लेकर शिक्षा महानिदेशक लेंगे बैठक

अगर एनपीएस सब्सक्राइबर इन डॉक्‍यूमेंट को अपलोड नहीं करते हैं तो वह NPS से पैसा नहीं निकाल पाएगा. अच्‍छी बात यह है कि इन दस्‍तावेजों को जमा कराने के लिए किसी ऑफिस में नहीं जाना होगा और यह काम ऑनलाइन हो जाएगा।

पीएफआरडी द्वारा जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि एनपीएस खाताधारकों को अब केवाईसी (NPS KYC) दस्तावेज देने ही होंगे. पीएफआरडीए ने नोडल अधिकारियों और सब्सक्राइबरों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि दस्तावेज संबंधित सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRA) यूजर इंटरफेस पर अपलोड किए जाएं. अगर इन डॉक्‍यूमेंट्स में किसी तरह की गलती पाई जाती है तो नेशनल पेंशन स्‍कीम का पैसा रुक सकता है।

ये दस्‍तावेज हैं जरूरी

अब एनपीएस सब्‍सक्राइबर को NPS विड्रॉल फॉर्म, बैंक अकाउंट प्रूफ, विड्रॉल फॉर्म में पहचान और पते का प्रमाण और प्रैन या पर्मानेंट रिटायमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) कार्ड की कॉपी अपलोड करनी होगी. पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के मुताबिक ही विड्रॉल फॉर्म में जानकारी भरी होनी चाहिए. इन दस्‍तावेजों के पहले से ही अपलोड होने के कारण नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) से बाहर निकलने के बाद एनुटी पेमेंट सब्‍सक्राइबर्स को आसानी से और जल्‍दी मिल जाएगी.

ऐसे अपलोड करें दस्तावेज

लॉग इन ई-साइन, ओटीपी प्रमाणीकरण के आधार पर करने का रिक्वेस्ट भेज सकते हैं।
रिक्वेस्ट के दौरान एड्रेस, बैंक डिटेल, नॉमिनी डिटेल जैसी जानकारी ऑटो अपलोड हो जाएगी।
अब सब्सक्राइबर को एकमुश्त एन्युटी रकम और डिटेल सेलेक्ट करना होगा।

इसके बाद बैंक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा।

साथ ही केवाईसी दस्तावेज पहचान और एड्रेस प्रूफ, प्रैन कार्ड और बैंक प्रूफ को अपलोड करने के लिए रिक्वेस्ट करें।
स्कैन किए गए डॉक्‍यूमेंट अपलोड होंगे।
सब्सक्राइबर ओटीपी प्रमाणीकरण और आधार की मदद से ई-साइन का उपयोग करके इस प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button