केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को हरिद्वार स्थित ऋषिकुल मैदान पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने 95 संयुक्त सहकारी खेती, 95 जन सुविधा केंद्र, 95 जन औषधि केंद्र, एवं राज्य की समस्त बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में पूर्ण रूप से कंप्यूटरीकरण का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड ने सोच से परे हटके बहुत ही अच्छा काम किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये नया भारत है। यहां युवाओं को उनके सर नेम से नहीं बल्कि उनके परिश्रम से पहचाना जाता है।
इस कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, सहकारिता मंत्री डॉ• धन सिंह रावत, सांसद डॉ• रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक मदन कौशिक, सेक्रेटरी डॉ• बीवीआरसी पुरुषोत्तम, रजिस्ट्रार आलोक कुमार पांडेय, एडिशनल रजिस्ट्रार इरा उप्रेती, आनंद शुक्ला, एमडी यूसीएफआरएल रमिंद्री मंद्रवाल, नीरज बेलवाल, मंगला त्रिपाठी, राजेश चौहान, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे।