उत्तराखंडसामाजिकस्वास्थ्य

दिनभर अस्पताल में दी ड्यूटी, शाम को मरीजों- तीमारदारों के साथ मनाया जन्मदिन

मरीजों के उपचार के साथ समाजसेवा का जज़्बा

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सन्तुष्ट शर्मा ने जन्मदिन पर पार्टी न देकर मरीजों-तीमारदारों को निःशुल्क खिलाया खाना

दो सालों से अस्पताल में दे रहे सेवाएं, कई मरीजों के कर चुके हैं हिप व नी रिप्लेसमेंट के सफल ऑपरेशन

परी वर्मा, कुल्लू। समाज के लिए कुछ हटकर करने का जज्बा हो तो उसे किसी भी तरीके से पूरा किया जा सकता है।नौकरी के साथ साथ समाजसेवा का जुनून लिए पिछले करीब दो सालों से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में सेवाएं दे रहे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सन्तुष्ट शर्मा ऐसी शख्सियत हैं, जो अपनी बेहतरीन सेवाओं और समाजसेवा के लिए जानें जाते हैं। आज के समय में जहां लोग अपना जन्मदिन व अन्य विशेष मौकों को अपने परिजनों व दोस्तों के साथ पार्टी और कई कार्यक्रमों का आयोजन कर धूमधाम से मनाते हैं, वहीं डॉ. सन्तुष्ट अपना जन्मदिन अस्पताल में मरीजों के साथ मनाते हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष भी एक अप्रैल को उन्होंने अपने जन्मदिन पर अवकाश न लेकर जहां
कारसेवादल की टीम के साथ जाकर सुबह अस्पताल में उपचाराधीन हर मरीज के बेड पर खुद जाकर उन्हें अपनी ओर से दूध व फल देकर इंसानियत की मिसाल कायम की। वहीं, दिनभर अस्पताल में ड्यूटी देने के बाद रात को समाजसेवी अन्नपूर्णा संस्था के सहयोग से मरीजों- तीमारदारों के लिए निःशुल्क रात्रिभोज की व्यवस्था कर जन्मदिन को यादगार बनाया। कांगड़ा जिला के नूरपुर से संबंध रखने वाले 32 वर्षीय डॉ. सन्तुष्ट शर्मा जहां एक विशेषज्ञ के रूप में बेहतरीन कार्य करके मरीजों का उपचार कर एक अलग छाप छोड़ रहे हैं, वहीं समाजसेवा के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं।अपनी बेहतरीन कार्यशैली, हंसमुख, शांत व सौम्य व्यवहार के चलते वह मरीजों के पसंदीदा डॉ. हैं और अधिकतर मरीज उनसे ही उपचार करवाना पसंद करते हैं। युवा डॉक्टर के इस जज्बे के चलते वह युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बने हुए हैं।

हिप व नी रिप्लेसमेंट के किये कई ऑपरेशन :
अस्पताल में अपने दो साल के कार्यकाल में अभी तक डॉ. सन्तुष्ट कई मरीजों के हिप व नी रिप्लेसमेंट के ऑपरेशन कर उन्हें नई जिंदगी दे चुके हैं। कुल्लू अस्पताल में हिप व नी रिप्लेसमेंट के सफल ऑपरेशन होने से मरीजों को अब आईजीएमसी शिमला सहित प्रदेश व अन्य राज्यों के अन्य बड़े अस्पतालों में जाने से निजात मिली है। मरीजों को बेहतरीन सेवाएं देने व समाजसेवा के लिए डॉ. सन्तुष्ट को जिला प्रशासन सहित कई समाजसेवी संस्थाओं की ओर से कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।

डॉ. की पहल को सराहा :
युवा विशेषज्ञ चिकित्सक की दो सालों से शुरू की गई इस सराहनीय पहल के लिए सीएमओ कुल्लू डॉ. नागराज पवार, एमएस कुल्लू डा. नरेश सहित अन्नपूर्णा संस्था के अध्यक्ष विनित सूद सहित उनकी पूरी टीम व कारेसवा देल के अध्यक्ष मनदीप सिंह डांग और उनकी पूरी टीम ने उन्हें बधाई व प्रशंसा की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button