उत्तराखंड

12 मीटर की दूरी, जिसे तय करना जरूरी, मजदूरों को आज टनल से मिलेगी आजादी

रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच आज खुशखबरी आने की पूरी उम्मीद है

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे 41 मजदूरों के लिए गुरुवार का दिन बेहद अहम है। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के बीच आज खुशखबरी आने की पूरी उम्मीद है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए केवल 12 मीटर की दूरी शेष रह गई है। जिसे जल्द ही तय कर लिया जाएगा। पूरे देश में मजदूरों के लिए दुआएं की जा रही है। वहीं टनल के पास स्थित मंदिर में भी पूजा- अर्चना की गई है। पीएम नरेंद्र मोदी पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं दिल्ली की विशेषज्ञ टीम के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उत्तरकाशी पहुंचे हैं। सीएम धामी भी जिले में कैंप कर रहे हैं। टनल के बाहर मेडिकल टीम और एंबुलेंस को तैनात किया गया है। मजदूरों के बाहर आते ही डॉक्टर उनकी जांच करेंगे।

दिन-रात काम कर रहे एक्सपर्ट

ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइप लाइन बिछाई गई है। रेस्क्यू अंतिम चरण में है। कुछ रुकावटें हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि श्रमिकों को जल्द ही बचा लिया जाएगा। बचाव के बाद की तैयारियां कर ली गई हैं। उनकी जांच और इलाज के लिए एंबुलेंस और अस्पताल तैयार हैं। पीएम मोदी हर दिन रेस्क्यू का अपडेट ले रहे हैं। उन्होंने आज भी अपडेट लिया। हमारे विशेषज्ञ मजदूर को बचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

रास्ता साफ करने में लगे 3 घंटे

सिल्कयारा सुरंग के अंदर काम कर रहे बचावकर्मियों में से एक प्रवीण यादव ने कहा, ’45 मीटर पाइप को धकेल दिया गया है। हमने अब रास्ता काट दिया है और साफ कर दिया है, इसमें हमें तीन घंटे लगे। ऑगर मशीन अब फिर से काम अपना शुरू करेगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button