उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहला देने वाला मामला,सैनिक की पत्नी का गला रेतकर की हत्या

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जाट रेजिमेंट के सिग्नलमैन को अपने साथी सैनिक की पत्नी की हत्या के जुर्म में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही आरोपी पर ₹22,000 का जुर्माना भी लगाया गया है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 13 मार्च 2023 का है, जब बरेली कैंट थाना क्षेत्र स्थित आर्मी कैंप के सरकारी आवास में हवलदार मनोज की पत्नी सुदेशना की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना के पीछे आरोपित था सेना में सिपाही नीतीश पांडे, जो उसी क्षेत्र में रहता था।

अवैध संबंधों के शक में की हत्या

नीतीश पांडे को संदेह था कि उसकी पत्नी का हवलदार मनोज के साथ अवैध संबंध है। इसी शक के चलते वह हवलदार के घर पहुंचा और वहां मनोज की पत्नी सुदेशना से इस विषय पर कहासुनी करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि नीतीश ने धारदार हथियार से सुदेशना पर हमला कर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

घटना के तुरंत बाद कैंट थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया और फरार जवान नीतीश पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तब से यह मामला कोर्ट में चल रहा था।

कोर्ट का फैसला

लगभग एक साल की सुनवाई के बाद, अब अदालत ने इस मामले में नीतीश को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 22,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button