हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में श्री रामलीला कला समिति द्वारा विशाल लंका दहन का कार्यक्रम किया गया

देहरादून
श्री रामलीला कला समिति रामलीला बाजार पंजीकृत विगत 155 वर्ष से निरंतर लंका दहन का कार्यक्रम करती आ रही है इसके संदर्भ में मंगलवार को विजयदशमी के पावन पर्व पर हिंदू नेशनल इंटर कॉलेज में श्री रामलीला कला समिति द्वारा विशाल लंका दहन का कार्यक्रम किया गया । श्री रामलीला कला समिति का गठन आज से 155 वर्ष पूर्व 1868 में किया गया था इसके संस्थापक तत्कालीन महंत नारायण दास महाराज थे वर्तमान में इसके मुख्य संरक्षक महंत देवेंद्र दास महाराज है संस्था के संस्थापक भक्त जमुना दास महाराज थे जो की हनुमान मंदिर हनुमान चौक के भी संस्थापक रहे ।
आज दशहरे के पावन पर पर आयोजित लंका दहन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुखिया ऊर्जावान युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ,राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल , रामलीला कला समिति के अध्यक्ष राकेश महेंद्रू ,कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद गोयल ,संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रविंद्र नाथ मांगलिक, महामंत्री सोमप्रकाश शर्मा , रामलीला कला समिति से मुख्य रूप से हर्ष अग्रवाल, दयालचंद गुप्ता, शोभित मांगलिक, तरुण शर्मा, बलेश गुप्ता, धन प्रकाश गोयल, सतीश कश्यप ,शुभम गोयल, अवधेश पंत,रोशन राणा, मनोज सिंघल, विक्की गोयल, सुधीर जैन ,शरद गोयल, मनोज कुमार ,हरीश चौहान ,राकेश भंडारी ,वेद प्रकाश अग्रवाल आदि काफी संख्या में रामलीला कला समिति के सदस्य व दर्शन गण उपस्थित रहे ।
आज की भव्य लंका 32 फुट ऊँची का निर्माण काशीपुर से आए श्री गणेश जी वह उनके सदस्यों के द्वारा किया गया था।