
देहरादून: जनपद के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र नागथात में 15 सितंबर को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित होगा। यह शिविर विकासखंड कालसी के ग्राम उटैल (बैसोगिलानी) में लगेगा, जहां विभिन्न विभाग मौके पर मौजूद रहकर जनता की समस्याओं का निस्तारण करेंगे और योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि शिविर में जनपद स्तरीय अधिकारी स्वयं मौजूद रहेंगे और विभागीय स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी व सेवाएं प्रदान करेंगे।
शिविर में अटल आयुष्मान कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार एवं श्रमिक कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही आय, जाति, चरित्र, स्थायी निवास व उत्तराधिकार संबंधी मामलों का निस्तारण किया जाएगा। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, नेत्र परीक्षण व चश्मों का वितरण भी होगा।
स्वास्थ्य विभाग गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, नशा मुक्ति काउंसलिंग, कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण व उपचार करेगा। आईसीडीएस विभाग किशोरियों, महिलाओं व शिशुओं को पोषाहार उपलब्ध कराएगा और नंदा गौरा, मातृ वंदना योजना व मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट से संबंधित आवेदन भरे जाएंगे।
ग्राम्य विकास विभाग मनरेगा कार्य, जॉब कार्ड, पीएम आवास योजना व स्वयं सहायता समूहों से जुड़े मामलों का समाधान करेगा। पंचायत राज विभाग जन्म-मृत्यु पंजीकरण व परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराएगा। शिक्षा विभाग एमडीएम, रमसा व आरटीई से जुड़े विषयों पर सेवाएं देगा।
खाद्य विभाग राशन कार्डों का सत्यापन, संशोधन व निर्गत करने का कार्य करेगा। कृषि व उद्यान विभाग किसानों को बीज, कीटनाशक दवाएं, लघु यंत्र उपलब्ध कराएंगे। सहकारिता, रेशम, मत्स्य व दुग्ध विभाग लाभार्थियों का चयन करेंगे।
विद्युत व पेयजल विभाग बिल सुधार, नए कनेक्शन और भुगतान संबंधी कार्य करेंगे। लोनिवि, एनएचएआई व पीएमजीएसवाई सड़क व मार्ग संबंधी समस्याओं का समाधान करेंगे। सिंचाई विभाग सिंचन क्षमता विस्तार पर काम करेगा।
उद्योग व खादी ग्रामोद्योग विभाग स्वरोजगार आवेदन स्वीकार करेगा। राजस्व विभाग आधार कार्ड बनाने व संशोधन के साथ आय, जाति, चरित्र, स्थायी निवास व उत्तराधिकार मामलों का निस्तारण करेगा।
लीड बैंक वंचित परिवारों को बैंक लिंकेज, पीएम जीवन ज्योति व जीवन सुरक्षा योजना से जोड़ने का काम करेगा। पर्यटन विभाग होमस्टे और स्वरोजगार योजनाओं के लिए आवेदन स्वीकार करेगा। श्रम विभाग श्रमिक कार्ड बनाने व सामग्री वितरण का कार्य करेगा।
जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं का मौके पर समाधान कराएं।