
हरिद्वार। भीमगोड़ा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के पास एक बेहद भावुक कर देने वाली घटना सामने आई। मात्र आठ-दस दिन के एक नवजात शिशु को किसी ने चादर में लपेट कर रेलवे लाइन के पास छोड़ दिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और मासूम को देखा तो सन्न रह गए। नवजात के पास दूध की एक बोतल भी पड़ी थी, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बच्चा कुछ देर पहले ही वहां छोड़ा गया था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह-सुबह रेलवे ट्रैक के पास किसी बच्चे के रोने की आवाज आई। पहले तो लोगों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब आवाज लगातार आने लगी तो कुछ लोग वहां पहुंचे। देखा कि एक चादर में लिपटा हुआ मासूम बच्चा रेलवे लाइन के एकदम पास पड़ा हुआ था। पास में ही दूध की बोतल रखी थी, जिससे ये साफ था कि कोई उसे जानबूझकर वहां छोड़ गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित रेस्क्यू कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है और उसे निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन व्यक्ति बच्चे को छोड़कर गया। फिलहाल अनुमान है कि तड़के सुबह किसी ने बच्चे को रेलवे लाइन के पास रखा और चुपचाप चला गया।