उत्तराखंडमनोरंजन

उत्तराखंड की पहली फीचर फिल्म अजाण का विमोचन

देहरादून

बुधवार को प्रेस क्लब देहरादून में आशा फिल्म्स एंड टेलीविजन के तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम मेंआगामी गढ़वाली फीचर फिल्म “अजाण” का पोस्टर व टीजर रिलीज किया गया।

कार्यक्रम में इस फ़िल्म के लेखक निर्देशक अनुज जोशी ने बताया कि “अजाण” फ़िल्म उत्तराखंड की पहली सस्पेंस थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म है, जो उत्तराखंड के पहाड़ों के लोगों के अपराध विहीन उच्च चरित्र को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के कई दृश्य दर्शकों में रोमांच पैदा करेंगे।

फ़िल्म के निर्माता व अभिनेता राम नेगी ने कहा कि इस फ़िल्म के लिए उत्तराखंड में पहली बार विभिन्न प्रकार के सेट्स का निर्माण किया गया।

मुख्य अतिथि सुप्रसिध्द लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि यह फ़िल्म उत्तराखंड के सिनेमा को एक नई दिशा देगी और गढ़वाली फिल्मों के स्तर को नई ऊंचाई देगी। और इस तरह की फिल्मों से उत्तराखंडी लोक भाषा का सिनेमा समृद्द होगा।

विशिष्ट अतिथि पदम्श्री प्रीतम भरतवाण ने कहा कि “अजाण” जैसी फ़िल्म उत्तराखंड के सिनेमा के विषयों को एक नया आयाम देती हैं। और तकनीकी रूप से सक्षम फ़िल्म ही

उत्तराखंड के सिनेमा को आत्मनिर्भर बनाएगी।सुप्रसिध्द अभिनेता बलराज नेगी ने कहा कि यह फ़िल्म तकनीकी दृष्टि से आज तक कि सर्वश्रेष्ठ उत्तराखंडी फ़िल्म है।

कार्यक्रम का संचालन गम्भीर सिंह जायडा ने किया, इसके अलावा कार्यक्रम में फ़िल्म के संगीत निर्देशक संजय कुमोला, पाश्र्व संगीत देने वाले अमित वी कपूर, सिनेमाटोग्राफर हरीश नेगी, अभिनेता व रंगकर्मी अभिषेक मेंदोला, गोकुल पंवार, विभोर सकलानी,अवनीश रावत, सोहन चौहान, संतोष जोशी, निशा डिमरी, कामिनी देवशाली, गिरीश सनवाल, रवि ममगाई, पदम् गुसाईं, आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button