
देहरादून – रिस्पना पुल के पास देर रात एक बड़ा हादसा हुआ जब आम से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया। इस घटना के बाद सड़क पर अनोखा नजारा देखने को मिला जब स्थानीय लोग आम बटोरने के लिए जुट गए।
घटना का विवरण
- समय: देर रात करीब 3:30 बजे
- स्थान: रिस्पना पुल, देहरादून
- घटना: आम से भरा ट्रक पलट गया
- माल: लगभग 600 पेटियां आम लदी हुई थीं
हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रक के पलटने से आम सड़क पर बिखर गए, जिसे देखकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए।
यह देखकर स्थानीय लोग आम उठाने की होड़ में शामिल हो गए। कुछ ही देर में वहां अफरातफरी जैसा माहौल दिखा और लोग आम बटोरते नजर आए।इस घटना के कारण पुल पर लंबा जाम भी लग गया। ट्रैफिक व्यवस्था बहाल करने के लिए संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे। वर्तमान में सफाई का काम जारी है और यातायात व्यवस्था सामान्य होने की प्रक्रिया में है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है।