
देहरादून। शहर के रायपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लाडपुर स्थित एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर अस्पताल को सील करने की मांग की और देर रात तक प्रदर्शन जारी रहा।
जानकारी के अनुसार, कांवली रोड निवासी 30 वर्षीय अजय सोनकर को गॉल ब्लैडर की सर्जरी के लिए मंगलवार को लाडपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का कहना है कि बुधवार दोपहर तक अजय पूरी तरह सामान्य था और खुद अपने पैरों पर चलकर ऑपरेशन थिएटर में गया था। लेकिन रात के समय अस्पताल प्रशासन ने अचानक उसकी मौत की सूचना दी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने गंभीर लापरवाही बरती और गलत तरीके से सर्जरी की गई, जिससे अजय की हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग देर रात रायपुर थाना पहुंचे और दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
थाना रायपुर प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
गुरुवार को मृतक के पोस्टमॉर्टम के लिए परिजन कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। स्थिति को देखते हुए अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक खजान दास भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन परिजन अपनी मांगों पर अड़े रहे।
इसके बाद परिजनों ने निजी अस्पताल के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दी। मृतक के पिता ने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और संबंधित निजी अस्पताल को सील किए जाने की मांग उठाई।
वहीं जया बलूनी, एसपी देहात ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। परिजनों को शांत करने के प्रयास जारी हैं। देर शाम करीब 9 बजे तक भी मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।