
देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आक्रामक होते जा रहे हैं। प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती और सौ प्रतिशत पदोन्नति की मांग को लेकर कई शिक्षक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिख चुके हैं।

राजकीय शिक्षक संगठन के अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि अब तक 500 से अधिक शिक्षक अपने खून से लिखे पत्र प्रधानमंत्री को भेज चुके हैं। बावजूद इसके, सरकार और शिक्षा विभाग उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं कर रहे हैं।

प्रमोशन को लेकर न केवल शिक्षक बल्कि अधिकारी भी परेशान हैं। टिहरी जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी. सेमवाल ने अपना इस्तीफा शिक्षा सचिव को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सेमवाल भी प्रमोशन न मिलने से नाराज हैं।