उत्तर प्रदेश

आगरा: रक्षाबंधन की खुशियों पर फिरा पानी,मायके जाने पर ससुराल वालों की क्रूरता, सिर के बाल तक उखाड़े

आगरा: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला को मायके जाने की सजा बेरहमी से पीटकर दी गई। सदर थाना क्षेत्र के नैनाना ब्राह्मण निवासी लालवती के साथ उसके ससुराल वालों ने इतनी बर्बरता की कि उसके सिर के बाल तक उखाड़ लिए। रविवार की शाम जब लालवती का भाई उसे रक्षाबंधन के लिए मायके ले जाने आया, तो उसके पति देवेंद्र, देवर शेखर और अन्य परिवारजनों ने विरोध शुरू कर दिया। शुरुआत गाली-गलौज से हुई, लेकिन ल्द ही स्थिति हिंसक रूप ले गई।

घटना के अनुसार, शाम 6 बजे जब लालवती ने मायके जाने की जिद की तो ससुराल वालों ने उसे निर्दयता से पीटा। हालात इतने बिगड़े कि उन्होंने महिला के बाल तक उखाड़ डाले। जब उसका भाई बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गई और इस दौरान उसकी जेब से 2300 रुपये भी गिर गए। परिस्थिति को देखते हुए पीड़िता ने 112 पर पुलिस को फोन किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से भाई-बहन की जान बची। पुलिस ने महिला की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह घटना एक बार फिर घरेलू हिंसा और महिलाओं के अधिकारों के हनन की गंभीर समस्या को उजागर करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button