मनोरंजन

लंदन में फिर बिखरा डीडीएलजे का जादू, शाहरुख खान ने ‘कम फॉल इन लव’ के कलाकारों से की मुलाकात

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख एक बार फिर लंदन पहुंचे हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि उनकी आइकोनिक फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ पर आधारित म्यूजिकल नाटक ‘कम फॉल इन लव’ है। 29 मई को लंदन में इस बहुप्रतीक्षित म्यूजिकल का प्रीमियर होना है, जिसे फिल्म के ही निर्देशक आदित्य चोपड़ा निर्देशित कर रहे हैं।

इस मौके से पहले, लंदन के लीसेस्टर स्क्वॉयर पर शाहरुख और काजोल की जोड़ी की एक प्रतिष्ठित पोज़ का अनावरण भी किया जाना है — जो भारतीय सिनेमा की अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक बन चुका है।

हाल ही में भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव के कारण शाहरुख खान मुंबई लौट आए थे, लेकिन जैसे ही हालात थोड़े सामान्य हुए, वह फिर से लंदन रवाना हो गए। इस बार उनका उद्देश्य था ‘कम फॉल इन लव’ के कलाकारों से मिलना, उन्हें प्रोत्साहित करना और शो के लिए अपना समर्थन देना।

इस म्यूजिकल में सिमरन की भूमिका निभा रहीं ब्रिटिश एक्ट्रेस जैना पंड्या ने शाहरुख से मिलने पर खुशी जताई। उन्होंने बताया, “यह किसी सपने जैसा था। शाहरुख खान को रिहर्सल रूम में देखकर मैं हैरान रह गई। वह बहुत विनम्र और प्रेरणादायक हैं। उन्होंने हमें शो के लिए जो समय दिया, वह बेशकीमती था।”

शो में राज का किरदार निभा रहे एशले डे, जिनका किरदार अब ‘रॉज’ नाम से जाना जाएगा, ने बताया, “शाहरुख जैसे ही सेट पर आए, तो माहौल ही बदल गया। उन्होंने हर कलाकार को गले लगाया और हमारी मेहनत की सराहना की।” उन्होंने कलाकारों को कुछ खास अभिनय और भावनात्मक प्रस्तुति से जुड़ी टिप्स भी दीं।

इस मौके पर संगीतकार जोड़ी विशाल-शेखर भी मौजूद रही। विशाल ददलानी ने कहा, “राज ने रॉज से मुलाकात की – यह एक ऐतिहासिक पल था। शाहरुख को हमारे गाने और कलाकारों की एनर्जी बहुत पसंद आई।” वहीं शेखर रवजियानी ने शाहरुख की मौजूदगी को “टीम के लिए भावुक और अविस्मरणीय पल” बताया।

गौरतलब है कि ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ 1995 में रिलीज़ हुई थी और यह फिल्म इस साल अपने 30 वर्ष पूरे कर रही है। मुंबई के मराठा मंदिर में यह फिल्म अब भी नियमित रूप से दिखाई जाती है, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे लंबी चलने वाली फिल्मों में से एक बनाता है।

शाहरुख खान की लंदन यात्रा इस बात का प्रतीक है कि सिनेमा सिर्फ स्क्रीन तक सीमित नहीं रहता – वह थिएटर, म्यूजिक और लाइव प्रदर्शन के जरिए दिलों में उतरता है। ‘कम फॉल इन लव’ इस विरासत को आगे बढ़ाने की एक खूबसूरत कोशिश है, और शाहरुख की उपस्थिति ने इसे और भी खास बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button