अमृतसर एनकाउंटर: ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

अमृतसर में ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। घायल आरोपी गुरसिदक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, उसका साथी विशाल मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस अधिकारियों को राजासांसी इलाके में आरोपियों के घूमने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद सीआईए और छेहरटा पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। तलाशी के दौरान टीम को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने बाइक छोड़कर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिसकर्मियों पर हमला
पुलिस की मानें तो एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के सिर पर लगी, जबकि इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर एक गोली लगी। इसके अलावा एक गोली पुलिस वाहन को भी लगी। आत्मरक्षा में इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें गुरसिदक घायल हो गया।
अस्पताल में तोड़ा दम
गंभीर रूप से घायल गुरसिदक और कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को अमृतसर के सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान गुरसिदक की मौत हो गई। फरार आरोपी विशाल की तलाश जारी है।
इस पूरे मामले में थाने में एफआईआर दर्ज की जा रही है, और पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने इस घटना को ठाकुरद्वारा मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले से जोड़कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।