Celebrity MasterChef : फाइनल से पहले तेजस्वी प्रकाश का धमाल, न्यूयॉर्क के रेस्तरां में शामिल हुई उनकी डिश

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ (Celebrity MasterChef) में अपनी शानदार कुकिंग स्किल्स से सबको हैरान कर दिया है। उनकी बनाई डिश ‘स्क्वैश सॉस के साथ डोसा बॉम्बोलोनी’ को न्यूयॉर्क के मशहूर मिशेलिन-स्टार रेस्तरां ‘बंगला’ (Bungalow Restaurant) के मेनू में शामिल किया गया है। इस खबर से उनके फैंस बेहद खुश हैं।
शेफ विकास खन्ना ने किया था वादा
शो के दौरान मशहूर शेफ विकास खन्ना तेजस्वी की डिश से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे अपने रेस्तरां में रखने का वादा किया था। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि उनकी टीम इसे मेनू में जोड़ने की तैयारी कर रही है। खास बात यह है कि इस डिश से होने वाली कमाई में तेजस्वी को भी हिस्सा मिलेगा।
फैंस ने जताई खुशी
जैसे ही यह खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर तेजस्वी के फैंस खुशी से झूम उठे। एक यूजर ने लिखा, “यह गर्व का पल है!” वहीं, दूसरे ने कहा, “बंगला जैसे रेस्तरां में अपनी डिश शामिल कराना बड़ी उपलब्धि है। उम्मीद है कि इसे शानदार रिव्यू मिलेंगे और यह मेनू में स्थायी रूप से जुड़ जाएगा।”
फिनाले की तरफ बढ़ता शो
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का फिनाले नजदीक है और चैलेंजेज भी कठिन होते जा रहे हैं। हाल ही में एक टास्क में तेजस्वी प्रकाश ने जीत हासिल की, जिसके बाद शेफ विकास खन्ना ने कहा कि उनकी डिश को न्यूयॉर्क के रेस्तरां ‘बंगला’ में एक दिन के लिए परोसा जाएगा।
फाइनलिस्ट्स की लिस्ट
शो में तेजस्वी के अलावा निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, उषा नाडकर्णी, राजीव अदातिया, कबिता सिंह, फैजल शेख (मिस्टर फैसू), अभिजीत सावंत, आयशा जुल्का और चंदन प्रभाकर जैसे सितारे शामिल हुए थे। अब फाइनल में तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, निक्की तंबोली और राजीव अदातिया पहुंचे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, गौरव खन्ना विजेता बने, निक्की तंबोली फर्स्ट रनर-अप रहीं और तेजस्वी प्रकाश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
अपने सपने की ओर बढ़ रही हैं तेजस्वी
तेजस्वी प्रकाश पहले ही बता चुकी हैं कि उन्हें कुकिंग से खास लगाव है और वह भविष्य में अपना रेस्तरां खोलना चाहती हैं। ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में उनकी भागीदारी उनके इस सपने की ओर पहला कदम थी। अब उनकी डिश न्यूयॉर्क के रेस्तरां तक पहुंच चुकी है, जो उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है।