
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो प्रकरण में अभिनेत्री उर्मिला सनावर की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने एक बार फिर उनके आवास पर नोटिस चस्पा किए हैं। अलग-अलग थानों में दर्ज मामलों में बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद पुलिस के समक्ष पेश न होने पर अब उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि बीते दिनों उर्मिला सनावर द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम का नाम लेते हुए एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। इस ऑडियो के सामने आने के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई थी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े इस वायरल ऑडियो प्रकरण में पुलिस पहले ही पूर्व विधायक सुरेश राठौर के आवास पर नोटिस चस्पा कर चुकी है। अब इसी कड़ी में अभिनेत्री उर्मिला सनावर के खिलाफ भी कार्रवाई तेज कर दी गई है।
बृहस्पतिवार को हरिद्वार पुलिस की दो अलग-अलग टीमें सहारनपुर पहुंचीं और उर्मिला सनावर के आवास पर फिर से नोटिस चस्पा किए। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यदि तय समय-सीमा के भीतर उर्मिला सनावर पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं होती हैं, तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट प्राप्त करने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए कानून के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी जांच से बचने की अनुमति नहीं दी जाएगी।