राजनीति

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल ने रचाई शादी, IITian संभव जैन बने हमसफर

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल शादी के बंधन में बंध गई हैं। शुक्रवार को दिल्ली के प्रतिष्ठित कपूरथला हाउस में यह विवाह समारोह आयोजित किया गया, जिसमें केवल परिवार के करीबी सदस्य और कुछ विशिष्ट मेहमान ही शामिल हुए।

हर्षिता की शादी संभव जैन के साथ हुई, जो पेशे से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों की पहली मुलाकात आईआईटी दिल्ली के कैंपस में हुई थी, जहां दोनों ने साथ पढ़ाई की थी। हर्षिता ने केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन किया और अपने डिपार्टमेंट में तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, संभव जैन भी IITian हैं और एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। दोनों ने हाल ही में मिलकर एक स्टार्टअप की शुरुआत भी की है।

शादी से पहले दोनों की सगाई 17 अप्रैल को दिल्ली के    शांगरी-ला होटल में हुई थी। सूत्रों के अनुसार, 20 अप्रैल को दिल्ली में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कई खास हस्तियों के शामिल होने की संभावना है।

शादी समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी उपस्थित रहे। बता दें कि हर्षिता ने अपनी स्कूली शिक्षा नोएडा के डीपीएस स्कूल से पूरी की थी और 2014 में IIT एडवांस पास करने के बाद आईआईटी दिल्ली में दाखिला लिया था।

यह विवाह कार्यक्रम निजी और सादगीपूर्ण रहा, लेकिन इसमें परिवार और करीबी दोस्तों के बीच भरपूर खुशियों का माहौल देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button