
ऋषिकेश
उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सावन के पवित्र माह के दूसरे सोमवार व अमावस्या के अवसर पर ऋषिकेश स्थित प्राचीन सिद्धपीठ महादेव के वीरभद्र मंदिर में वीरभद्र जनकल्याण समिति की महिलाओं के साथ पूजा अर्चना कर भगवान शिव के शिवलिंग पर जल चढ़ाया और सभी भक्तजनों को श्रावण माह के दूसरे सोमवार व सोमवती अमावस्या की शुभकामनाएं दी तथा इस अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों के हित की मंगलकामना की।
पूजा अर्चना के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष ने मन्दिर पहुंचे सभी भक्तजनों को वीरभद्र जनकल्याण समिति की ओर से खीर वितरण कर भंडारे की शुरुआत की गई।
महिला आयोग की अध्यक्ष कण्डवाल ने कहा कि हमें अपने संस्कृति और संस्कारों से जुड़े रहना चाहिए और उन्होंने कहा कि हमारा धर्म हमे सिखाता है कि हमें समाज से जुड़ कर समाज सेवा का कार्य भी लगातार करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर वीरभद्र जनकल्याण समिति की सदस्य और मीरा नगर पार्षद सुन्दरी कंडवाल ने बताया कि समिति अपनी संस्कृति अपने धर्म के उत्थान व जनसेवा के लिए लगातार प्रयासरत है।
कार्यकर्म में अरविंद चौधरी, रमेश चंद शर्मा, वेद प्रकाश कपरवान, रविंद्र कश्यप, दिनेश शर्मा, विवेक चतुर्वेदी, लता राणा, विनता, शशि राणा, शोभा कोठियाल, पार्वती रनाकोटी, चंद्रकांता देवी, रीना उनियाल, भावना भट्ट, सुनीता बिष्ट, जानकी देवी, राजी देवी आदि का ने धर्मलाभ उठाया।