
उत्तराखंड
इस वर्ष समग्र शिक्षा के अन्तर्गत राज्य के 1870 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों (हाईस्कूल एवं इण्टर) में कक्षा 09 से 12 तक की अध्ययनरत छात्राओं के लिए Career Guidance Program कराया जा रहा है। इस कार्यक्रम हेतु प्रत्येक चयनित विद्यालय को रू0 5000.00 की दर से धनराशि प्रदान की जायेगी। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त बालिकाओं को उनके करियर के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्रदान किया जाना है। राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा द्वारा विद्यालय स्तर पर करियर गाइडेन्स समिति के गठन के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं. जिसमें सभी वर्गों के अध्यापकों को सम्मिलित किया जायेगा। समिति के द्वारा छात्राओं को कक्षा-9 में विषय चयन एवं कक्षा 11 में साइंस, आर्टस एव कॉमर्स वर्ग के चयन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए यथासम्भव सहयोग प्रदान किया जायेगा। करियर गाइडेन्स समिति द्वारा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रजेन्टेशन के माध्यम से कक्षा 12 के बाद विभिन्न स्ट्रीमों से सम्बन्धित प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी एवं आयोजन की तिथि से छात्राओं को अवगत कराया जायेगा। जिन स्थानों में Internet Connectivity अच्छी होगी वहां छात्राओं का संवाद विषय विशेषज्ञों से वेबिनार के माध्यम से कराया जायेगा। छात्राओं को प्रेरणा देने हेतु क्षेत्र विशेष के ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को एवं विशिष्ट कलाओं में पारंगत व्यक्तियों को आमंत्रित किया जायेगा, जिससे वे छात्राओं को मार्गदर्शन / कार्यानुभवों को साझा कर सकेंगे। विद्यालय सेवित क्षेत्र में ऐसे व्यक्ति जिन्होंने लघु उद्योग अथवा पारम्परिक व्यवसायों तथा स्थानीय स्टार्टअप को प्रारम्भ किया हो तथा उसमें सफलता प्राप्त की हो, को भी अनुभव साझा करने हेतु आमन्त्रित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त स्टार्टअप के सम्बन्ध में जानकारी देने हेतु उद्योग विभाग, पंचायती राज्य विभाग तथा स्टार्टअप से सम्बन्धित सरकार द्वारा दिये जा रहे वित्तीय सहयोग की जानकारी देने हेतु बैंक अधिकारियों/कर्मचारियों को भी कार्यकम हेतु आमंत्रित किया जायेगा।